रंगपंचमी गैर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न

पुलिस की सतर्कता और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के बीच सफल गैर आयोजन

पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से जिलेभर में कानून-व्यवस्था कायम

आगर मालवा जिले में रंगपंचमी पर्व हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। जिलेभर में निकली गैर में बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में व्यापक प्रबंध किए गए थे। जिले के प्रमुख नगरों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रही।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वयं जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों, सेक्टर अधिकारियों और मोबाइल टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने को कहा गया था। पूरे जिले में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी गई, जिससे संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर बनी रही।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा एवं एसडीओपी सुसनेर श्री देवनारायण यादव ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से उपस्थित रहकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करवाया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। यातायात नियंत्रण के लिए मुख्य मार्गों पर आवश्यक बैरिकेडिंग की गई, जिससे गैर के दौरान यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।
_जिलेभर में रंगपंचमी गैर के दौरान 400 से अधिक पुलिस बल तैनात रहा और सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।
सख्त निगरानी और पुलिस बल की मुस्तैदी के चलते जिलेभर में रंगपंचमी पर्व और गैर आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस की सक्रियता के कारण शराबजनित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं पर भी प्रभावी नियंत्रण रखा गया।

आगर मालवा पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे आगे भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष या निकटतम पुलिस थाने को दें। आमजन के सहयोग और पुलिस बल की सतर्कता के कारण यह पर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनाया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content