मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एसडीओपी कार्यालय व कोतवाली थाना आगर को प्रदान किए ISO प्रमाण-पत्र

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानों व कार्यालयों में मानकीकरण के प्रयास सफल

पुलिस अधीक्षक आगर-मालवा विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के सभी थानों एवं पुलिस कार्यालयों के मानकीकरण, स्वच्छता, सुव्यवस्थित प्रबंधन, पेयजल की बेहतर व्यवस्था, नागरिकों के लिए बैठने की पर्याप्त सुविधा और आगंतुकों के साथ शिष्ट व सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम है कि जिले के एसडीओपी कार्यालय आगर एवं कोतवाली थाना आगर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त ISO (आईएसओ) प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है।

शनिवार को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगर-मालवा प्रवास पर आए। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एसडीओपी कार्यालय आगर का ISO प्रमाण-पत्र एसडीओपी आगर को तथा कोतवाली थाना आगर का ISO प्रमाण-पत्र थाना प्रभारी शशि उपाध्याय को प्रदान किया। प्रमाणन समारोह में विधायक मधु गहलोत, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आगर पुलिस द्वारा नागरिक-अनुकूल वातावरण, पारदर्शिता और सेवा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के प्रयास पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायी हैं।

यह प्रमाण-पत्र क्वालिटी रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (QRO) द्वारा स्वतंत्र मूल्यांकन और ऑडिट के उपरांत प्रदान किया गया। इसमें पुलिस थाने और कार्यालयों की कार्यकुशलता, सेवा की गुणवत्ता, कानून व्यवस्था बनाए रखने की क्षमता, सामुदायिक पुलिसिंग, ट्रैफिक प्रबंधन, शिकायत निवारण की पारदर्शी प्रक्रिया, समयबद्ध सेवा और नागरिक संतुष्टि जैसे मानकों का गहन परीक्षण किया गया। स्वतंत्र ऑडिट में यह पाया गया कि एसडीओपी कार्यालय व कोतवाली थाना आगर इन सभी मानकों पर खरे उतरे हैं। यह उपलब्धि आगर पुलिस की कार्यकुशलता, पारदर्शिता और जनता को बेहतर सेवाएं देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिसे QRO द्वारा प्रमाणित किया गया है।

जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि पर एसडीओपी कार्यालय आगर एवं कोतवाली थाना आगर को बधाई दी और कहा कि यह सम्मान जिले की कार्यकुशलता, पारदर्शिता और जनता को बेहतर सेवाएं देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह मानक आगे भी बनाए रखे जाएंगे और जिले की छवि को और अधिक सुदृढ़ करेंगे।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने इस उपलब्धि पर दोनों कार्यालयों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता मैदानी अमले की मेहनत, पारदर्शी कार्यप्रणाली और आमजन के सहयोग से संभव हुई है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी थानों व कार्यालयों में साफ-सफाई, पेयजल, रिकॉर्ड का सुव्यवस्थित रखरखाव, आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार और शिकायतों का समयबद्ध एवं पारदर्शी निवारण सुनिश्चित किया जाएगा।

एसडीओपी आगर एवं कोतवाली थाना प्रभारी ने इस सम्मान का श्रेय पूरी टीम की मेहनत और जनता के सहयोग को दिया।
आगर पुलिस आगे भी सेवा एवं सुरक्षा के उच्च मानकों को बनाए रखते हुए, जनहित में पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण कार्य करती रहेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content