दिनांक 22.09.2021 को राजकुमार पिता बाबुलाल ओसवाल निवासी शिवाजी मार्ग नलखेडा की, नलखेडा चौक बाजार में नावेल्टी जनरल स्टोर की दुकान से पाँच लाख रूपये व जरूरी कागजात दुकान में घुसकर चोरी कर ले गये। फरि0 की रिपोर्ट पर थाना नलखेड़ा में अपराध क्र. 318/2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सगर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसोदिया जी के मार्गदर्शन मे व अअपु सुसनेर के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी नलखेडा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
• निर्देशानुसार पुलिस टीम व्दारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए ,घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का 24 घंटे में पर्दाफाश किया। फरियादी के ही कर्मचारी बबलु पिता रामचन्द्र सुर्यवंशी निवासी अयोध्या बस्ती नलखेडा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने सेठ (फरियादी) के बड़े पुत्र प्रांजल (नशे का आदि )के साथ मिलकर घटना को अन्जाम देना बताया। आरोपी नोकर की निशानदेही से फरियादी कि दुकान में ही चुरा कर, छिपाये गये पाँच लाख (5,00,000) रुपये नगद रासी ओर कागजात बरामद किये है। आरोपी प्रांजल की गिरफ्तारी ली जाना शेष है।
प्रकरण में प्रारम्भिक विवेचना में आरोपीगणों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिले है।
सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी नलखेडा, उनि. के. एन नायक, सउनि शिवदत्त शर्मा, प्रआर ललित सारस्वत, प्रआर पुष्पेन्द्रसिंह देवडा, आर. महेन्द्र सिंह राठौर, आर.गिरीराज जामलिया व सायबर सेल आगर की विशेष भूमिका रही।आगर मालवा पुलिस।
