मात्र 24 घंटे में डीजल चोरी का खुलासा – आरोपी गिरफ्तार

💰 4.56 लाख रुपये की मशरूका बरामद – वाहन सहित डीजल जब्त

🛑 चोरी-तस्करी करने वालों पर आगर पुलिस का शिकंजा – सतत सख्ती जारी

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए माल की बरामदगी हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के परिपालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र कुमार बोयट एवं एसडीओपी आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती शशि उपाध्याय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2025 को चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।

🔎 पुलिस टीम ने उज्जैन रोड स्थित बुरहानी हार्डवेयर के सामने खड़े आयशर वाहन से डीजल चोरी करने वाले आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 70 लीटर डीजल और एक स्विफ्ट डिजायर कार जप्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध BNS अधिनियम की धारा 303(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
🔹 घटना व पुलिस कार्रवाई का विवरण
दिनांक 15.07.2025 को फरियादी गजेन्द्र सिंह पिता जण्डेल सिंह कुशवाह निवासी अरिहंत वेली, आगर द्वारा थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 13 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि में अज्ञात बदमाश द्वारा ताज फीलिंग पेट्रोल पंप के पास खड़े उसके आयशर वाहन से डीजल चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 329/2025, धारा 303(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मुखबिर सूचना पर गठित पुलिस टीम ने आरोपी अनिल पिता बाबूलाल चावरे उम्र 43 वर्ष निवासी मस्जिद के पास, दुपाड़ा, थाना लालघाटी, जिला शाजापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने उक्त चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ उपरांत विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए आरोपी से डिजायर कार एवं चोरी किया गया डीजल बरामद किया गया।

💼 जप्त मशरूका विवरण

📦 70 लीटर डीजल (दो केनों में, प्रत्येक 35 लीटर) — अनुमानित कीमत: ₹6,000/-
🚗 मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (घटना में प्रयुक्त) (MP 09 CE 6339)— अनुमानित कीमत: ₹4,50,000/-

💰 कुल जप्त मशरूका की अनुमानित कीमत: ₹4,56,000/-

👤 गिरफ्तार शुदा आरोपी का विवरण
नाम: अनिल पिता बाबूलाल चावरे
उम्र: 43 वर्ष
पता: मस्जिद के पास, दुपाड़ा, थाना लालघाटी, जिला शाजापुर

🙌 सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय, उनि संजय गुनेरा एवं उनि एस.एन. वर्मा प्रआर गिरजा शंकर त्रिपाठी, प्रआर संदीप सिंह ठाकुर, आरक्षक मनीष सखवार, आशीष शुक्ला, वीरेंद्र पांचाल, शिवम यादव तथा योगेन्द्र सिंह सिसोदिया की भूमिका सराहनीय रही।

📢 जिला पुलिस आगर मालवा द्वारा जिले में चोरी, तस्करी, नशा और अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध निरंतर सख्त अभियान जारी रहेगा। अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content