मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा आगर मालवा में दिशा लर्निंग सेंटर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ एवं अवलोकन
आज दिनांक 08.11.2024 को मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उज्जैन रेंज में संचालित दिशा लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लर्निंग सेंटरों में दी जा रही सुविधाओं का गहन अवलोकन किया और उन्हें और अधिक आधुनिक एवं प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
दिशा लर्निंग सेंटर पुलिस परिवार के बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए संचालित किए जा रहे हैं, ताकि वे बेहतर शैक्षिक सुविधाएं प्राप्त कर सकें। डीजीपी महोदय ने कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है, जिससे उनके शैक्षणिक स्तर एवं भविष्य में शिक्षा के नए स्त्रोतों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने दिशा लर्निंग सेंटर की कार्यप्रणाली और बच्चों को दी जा रही सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की। डीजीपी महोदय ने इस प्रयास को और सशक्त बनाने के लिए जरूरी तकनीकी सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
यह पहल पुलिस परिवार के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, जो भविष्य में उनके विकास और सफलता की संभावनाओं को और बढ़ाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, महिला थाना प्रभारी श्री रोहित पटेल, सुबेदार श्री जगदीश यादव, सुबेदार श्री जितेन्द्र शुक्ला एवं पुलिस स्टाफ के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण, एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।