श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आगर मालवा के व्दारा चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराधियो के धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आगर मालवा के निर्देशन एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय आगर मालवा के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन तथा एसडीओपी महोदय सुश्री मोनिकासिंह आगर मालवा के विशेष मार्गदर्शन मे अपराधियो पर लगातार नियंत्रण रखने हेतु निर्देश दिये जाकर अपराधियो पर निगरानी रखने एवं सतत कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था उसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कानौडिया पुलिस थाना बडौद व्दारा वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन थाना क्षेत्र मे विगत दिनो हुई चोरी की एक घटना मे चोरी गए मश्रुका की लगातार पतारसी का प्रयास किया जा रहा था।
घटना का विवरण थाना बडौद पर दिनांक 21/08/22 को फरियादी योगेश पिता जगदीश सोनी निवासी डग रोड बडौद के व्दारा रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 21/08/22 की दरमियान रात्री कंकाली चौक के पास सर्राफा बाजार मे दुकान से पुरानी चाँदी 250 ग्राम, चादी के पाट अंगुठे 03 जोड, चाँदी के बच्चो के हाथ के कड़े 02 जोड, मोतिया चेन चाँदी की 02 नग, अमकारियो चाँदी का 02 नग, चाँदी का सिक्का पाट 02 नग, रिपेयरिंग की चाँदी की पायजाप 01 जोड, सोने के पेण्डिल 01 नग की चोरी हुई थी। चोरी गया सोने चाँदी का सामान कुल मश्रुका 35000 रुपए की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 232/22 धारा 457,380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। घटना की पतारसी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कानौडिया व्दारा एक टीम गठित की गई जिसके व्दारा लगातार क्षेत्र मे पूर्व मे सम्पत्ति संबंधी अपराधियो से सघन पूछताछ कि गई। जिसके पश्चात त्वरीत कार्यवाही करते हुए चोरी गए संपूर्ण मश्रुका को जप्त किया गया व घटना मे शामिल आरोपीगणो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।
गिरफ्तार आरोपिगण के नाम – (1) दुर्गाशंकर उर्फ दुर्गेश पिता कालुलाल प्रजापति उम्र 22 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला डग थाना डग जिला झालावाड राजस्थान (2) गोविन्द बागरी पिता रतनलाल बागरी उम्र 18 साल निवासी बारी मोहल्ला डग थाना डग जिला झालावाड राजस्थान ( 3 ) गोविन्द उर्फ भोला पिता बग्गा जी बागरी उम्र 26 साल निवासी मोतीसर महाराज के पीछे बागरी मोहल्ला डग थाना डग जिला झालावाड राजस्थान (4) फरार आरोपी – सुरेन्द्र पिता लक्ष्मण सिंह सोंधिया निवासी चौकडी कला थाना डग जिला झालावाड राजस्थान
सराहनीय कार्य निरीक्षक विवेक कनौडिया थाना प्रभारी पुलिस थाना बडीद, उनि दीपक विश्वकर्मा, उनि जे.सी. हाडा, उनि जितेन्द्र सिंह (सायबरसेल), प्रआर 187 शौकिन कुमार, प्रआर 73 अर्जुन बागडी, प्र. आर. 200 सुब्रतो शर्मा (सायबर सेल) आर. 85 शैलेन्द्रसिंह आंजना (सायबरसेल) आर 189 मो. परवेज, आर 277 जितेन्द्र प्रजापत, आर. 241 जयंत गंगवार, आर 72 श्रीपालसिंह देवडा, आर 243 सुरेश देवडा, आर 283 कमलेश बोराना, आर 19 भीमसिंह मालवीय का सराहनीय योगदान रहा।