पुलिस लाइन में हुआ साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन
“नशामुक्त समाज की ओर पुलिस की जिम्मेदारी और भागीदारी” – पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह
आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को जिला पुलिस लाइन, आगर मालवा में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। परेड के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली तथा बेहतर टर्नआउट वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। इसके पश्चात जवानों द्वारा कदमताल कर अनुशासन और एकता का संदेश दिया गया। परेड का संचालन सूबेदार श्री जगदीश यादव एवं उप निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया।
परेड के उपरांत सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर उनकी आवास, स्वास्थ्य, अवकाश और प्रशासनिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उनके शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान पर दिशा निर्देश
सैनिक सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देशित विशेष जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रदेशव्यापी रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करना है। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित किया कि वे इस अभियान में व्यक्तिगत सहभागिता निभाएं और अपने-अपने बीट क्षेत्रों में जाकर अधिक से अधिक युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि – “नशा केवल व्यक्ति का नहीं, पूरे परिवार और समाज का विनाश करता है। यह अपराध, दुर्घटनाओं और मानसिक तनाव का मूल कारण है। हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम समाज को इससे मुक्त करने के लिए संकल्प लें।”
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने यह भी बताया कि नशा केवल मादक पदार्थों तक सीमित नहीं है, बल्कि तंबाकू, गुटखा, शराब जैसी वस्तुएं भी धीरे-धीरे व्यक्ति को खोखला करती हैं। उन्होंने कहा कि – “प्रत्येक थाना प्रभारी, बीट प्रभारी अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएं, स्कूलों, कॉलेजों और ग्राम सभाओं में जाकर युवाओं को प्रेरित करें तथा उन्हें आत्मविश्वास से भरें कि नशा नकारात्मकता का प्रवेश द्वार है।”
इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव, उप पुलिस अधीक्षक श्री रघुनाथ खातरकर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, थाना बड़ौद प्रभारी श्री कृष्णकांत तिवारी, थाना कानड़ प्रभारी श्री राजकुमार दांगी, थाना सोयत प्रभारी श्री रामगोपाल वर्मा, सूबेदार स्टेनो श्री मुख्तियार खान सहित कुल 80 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।