01 टेक्ट्रर व 02 ट्राली तथा 09 मोटर सायकल चुरान वालेअंतर्राज्जीय 02 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे कुल चुराई गई संपत्ति कीमत 12 लाख 50 हजार रुपये ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला आगर मालवा श्री राकेश कुमार सगर के कुशन निर्देशन में सम्पत्ति संबंधि अपराधों की रोकथाम एवं बरामदगी हेतु दिऐ गऐ निर्देशों तथा अति पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री नवलसिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना कोतवाली श्री रणजीत सिंगार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।

दिनांक:- 05.12.2021 को पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली की आम्बादेव से जो हीरो पेशन प्रो लाल काले रंग की मोटर सायकल चोरी गई है उस मोटर सायकल को दो व्यक्ति चोरी कर ले गऐ है जो आज नलखेडा तरफ से मोटर सायकल लेकर सुसनेर तरफ जाने वाले है अगर आगर सुसनेर रोड आमला तिराहे पर तत्काल घेराबंदी की जाऐ तो उक्त दोनों व्यक्ति मय चोरी गई मोटर सायकल के पकडे जा सकते है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते थाना प्रभारी रणजीतसिंह सिंगार द्वारा टीम बनाकर टीम थाने से रवाना होकर आगर सुसनेर रोड आमला तिराहे पहुंचे जहां नलखेडा की तरफ से एक हीरो पेशन प्रो लाल काले रंग की मोटर सायकल पर दौ व्यक्ति बैठे होकर आते दिखे जिन्हें टीम द्वारा घेराबन्द कर पड़का जिनका नाम पता पूछते एक ने अपना नाम रणजीतसिंह उर्फ गोवर्धनसिंह पिता नारायणसिंह जाति सौंधिया राजपूत उम्र 30 साल निवासी गुराडियाकला थाना पगारिया जिला झालावाड राजस्थान तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम बनेसिंह पिता मोहनसिंह हाडा जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी हरनावदा थाना अटरू जिला बांरा राजस्थान हाल मुकाम तिसाई थाना डग जिला झालावाड राजस्थान का होना बताया उक्त दोनो व्यक्ति में उक्त मोटर सायकल दिनांक 02.12. 2021 दिन करीब 12.00 में गंगापुर आगर आमरोड ग्राम आंबादेव से चोरी करना बताया उक्त घटना के संबंध में थाना कोतवाली आगर पर अपराध क्रमांक 883 / 21 पंजीबद्ध था। आरोपीयो से और पूछताछ करते दोनो आरोपीयो से 01 टेक्ट्रर व 02 ट्राली तथा अन्य 08 मोटर नागर को तत्काल रवाना किया गया

सायकले बरामद की गई है जो आरोपीयो में जिला कोटा व जिला झालावाड़ राजस्थान के अलग अलग स्थानो से चोरी करना बताया है। अतः इस प्रकार आरोपीगण रणजीत उर्फ गोवर्धनसिंह व बनेसिंह से कुल 01 टेक्ट्रर व 02 ट्राली तथा अन्य 09 मोटर सायकले जप्त करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है

आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य चोरी गये वाहनो का खुलासा होने की संभावना है। आरोपीयों द्वारा आगर जिले के अन्य थानों बडौद, कानड, सुसनेर तथा नलखेडा में भी चोरी की वारदात करना कबूल किया है। सहराहनीय कार्य: निरीक्षक रणजीत सिंगार, सउनि. कैलाश सोनानिया, प्रआर 163 नरेन्द्रसिंह भाटी प्रआर. 133 सुनील पटेल, प्रआर 222 नरेन्द्रसिंह जावरिया प्रआर. 184 राधेश्याम कारपेन्टर प्रआर. 150 महेश पाटीदार, प्रआर. 295 प्रदीप पानेरी, प्रआर 162 गजेन्द्र सिंह आर.31 शिवम् यादव, आर.218 रवि शंकर, आर.250 राकेश जाटव, आर.269 शिवम् सोनी आर.254 सुनील नागर, आर.281 हरिओम, आर. 265 वीरेन्द्र पांचाल, सैनिक 1066