पुलिस अधीक्षक ने परेड रिहर्सल का किया निरीक्षण, दिया तिरंगा और स्वच्छता का संदेश
थाना एवं चौकी प्रभारियों को वितरित किए गए तिरंगे
“राष्ट्रीय ध्वज केवल प्रतीक नहीं, हमारी आज़ादी और सम्मान की पहचान है” – पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह
स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव को गरिमा और देशभक्ति के साथ मनाने के उद्देश्य से जिला पुलिस आगर मालवा द्वारा “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य नागरिकों में राष्ट्रध्वज के प्रति गर्व की भावना जगाना, स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में यह अभियान पूरे जिले में निरंतर, योजनाबद्ध और जनभागीदारी पर केंद्रित रूप से संचालित किया जा रहा है।
आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने आगामी स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाली परेड की रिहर्सल का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड में भाग ले रहे पुलिस बल, नगर सैनिकों और स्कूली बच्चों के अनुशासन व उत्साह की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों को “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” के संदेश के साथ प्रेरित किया कि वे अपने-अपने घरों पर गर्वपूर्वक तिरंगा फहराएं और स्वच्छता के संकल्प को जीवन में अपनाएं।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा – “राष्ट्रीय ध्वज केवल एक सामान्य ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारी स्वतंत्रता, बलिदान, एकता और गर्व का जीवंत प्रतीक है। इसे फहराना हम सभी का सम्मान और कर्तव्य है। स्वतंत्रता दिवस न केवल जश्न का अवसर है, बल्कि हमें अपनी जिम्मेदारियों का स्मरण कराने का दिन भी है। देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों में झलकनी चाहिए – और इसका पहला कदम है अपने घर पर तिरंगा फहराना और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना।”
कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किए गए, ताकि वे अपने-अपने थानों और चौकियों में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को वितरित कर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण सुनिश्चित कर सकें।
इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक सपना परमार, समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी, नगर सैनिक, परेड में सम्मिलित पुलिस बल और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।