पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रुपये का इनाम घोषित
पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिहं के मार्गदर्शन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा जिले के आदतन अपराधियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में दिनांक 16 नवंबर 2024 को थाना कानड़ क्षेत्र के चांदनगांव रोड, कुण्डलाखुर्द जोड़ के पास, नाहरसिंह के खेत के पास, सुबोध जैन पिता स्वर्गीय मूलचंद्र जैन, निवासी नलखेड़ा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक, आगर मालवा, श्री विनोद कुमार सिंह ने इस जघन्य अपराध के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपये की नगद इनाम राशि घोषित की है। सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
जो भी व्यक्ति इस प्रकरण के आरोपी के संबंध में कोई भी जानकारी उपलब्ध कराता है, उसे उपरोक्त इनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
इस घटना के सम्बंध में थाना कानड़ पर मर्ग क्रमांक 38/24 धारा 194 बीएनएसएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और जांच प्रारंभ की गई। मृतक की पहचान सुबोध जैन के रूप में होने के पश्चात, दिनांक 18 नवंबर 2024 को अपराध क्रमांक 255/18.11.24 धारा 103, 238 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु अनुसंधान जारी है।
अपराध की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) आगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है।