पुलिस अधीक्षक आगर मालवा द्वारा मध्य रात्रि थानों का औचक निरीक्षण
कांबिंग गश्त में 5 स्थायी वारंट एवं 12 गिरफ्तारी वारंट तामील
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ,पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा व पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैज रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा समस्त थानों में औचक निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया था।निर्देशनुसार पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आगर मालवा पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए देर रात्रि जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने थाना नलखेड़ा, थाना कोतवाली आगर एवं थाना कानड़ का निरीक्षण किया। इसी क्रम में एसडीओपी आगर श्री मोतीलाल कुशवाह ने थाना बड़ोद एवं पिपलोन चौकी का निरीक्षण किया, जबकि एसडीओपी सुसनेर श्री देवनारायण यादव ने थाना सुसनेर एवं थाना सोयत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कानून व्यवस्था, लंबित अपराध प्रकरणों की समीक्षा, थाने के रजिस्टरों की जांच, ई-एफआईआर प्रणाली, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, डिजिटल समन्स एवं वारंट निष्पादन प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। साथ ही थानों में स्वच्छता, रिकॉर्ड प्रबंधन एवं पुलिस कर्मियों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने अपराधों की रोकथाम के लिए माइक्रो बीट प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। बीट अधिकारियों को नियमित रूप से बीट भ्रमण कर नागरिकों से संवाद स्थापित करने और जानकारी को इन्फॉर्मेशन बुक में दर्ज करने की हिदायत दी गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
औचक निरीक्षण के पश्चात 22-23 मार्च की मध्य रात्रि को जिले में आगर मालवा पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त अभियान भी चलाया गया, जिसमें जिले के विभिन्न थानों द्वारा कुल 5 स्थायी वारंट एवं 12 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। वर्षों से फरार अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना बड़ोद में अपराध क्रमांक 303/2021 के आरोपी श्यामलाल पिता नरबाजी बागरी, निवासी मदकोटा को धारा 323, 294, 506, 34 आईपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कर समक्ष प्रस्तुत किया। यह आरोपी 4 वर्षों से फरार चल रहा था, और माननीय न्यायालय द्वारा इसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री कृष्णकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रकाश मालवीय, रामनिवास परमार, आरक्षक राहुल विश्वकर्मा एवं शुभम जोशी की सराहनीय भूमिका रही।
थाना कोतवाली आगर में अपराध क्रमांक 386/2017 के आरोपी होकम पिता सरदार सिंह को धारा 379 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के।समक्ष प्रस्तुत किया। आरोपी 08 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार चल रहा था, और माननीय न्यायालय द्वारा इसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री अनिल कुमार मालवीय, सउनि दरबार सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक भगवान सिंह, आरक्षक जितेंद्र सिंह एवं विक्रम सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
थाना नलखेड़ा में अपराध क्रमांक 33/2016 के आरोपी लाला उर्फ सद्दाम पिता बगड़ु खान, निवासी सुनेरा को धारा 4,6,9 मध्य प्रदेश गोवंश अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया व माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। यह आरोपी 09 वर्षों से फरार था, और माननीय न्यायालय द्वारा इसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय, व उनकी टीम सराहनीय भूमिका रही।
थाना सुसनेर में अपराध क्रमांक 38/2017 के आरोपी रामप्रसाद पिता अमर, निवासी फारसपुरा को धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी 08 वर्षों से फरार चल रहा था, और माननीय न्यायालय द्वारा इसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुश्री केसर सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक जगदीश गुजराती एवं प्रधान आरक्षक बालकृष्ण की सक्रिय भूमिका रही।
इसी प्रकार थाना सुसनेर में धारा 138 एनआई एक्ट के आरोपी सुनील पिता ओमप्रकाश, निवासी कोलार रोड भोपाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। आरोपी 09 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार था, और माननीय न्यायालय द्वारा इसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। इस कार्रवाई में आरक्षक आशीष सोनी एवं रामेश्वर यादव ने सराहनीय भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने निरीक्षण एवं कांबिंग गश्त अभियान के दौरान सराहनीय कार्य करने वाली टीमों की प्रशंसा की और भविष्य में भी अपराधियों की धरपकड़ एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। यह अभियान जिले में अपराध नियंत्रण एवं पुलिसिंग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।