पुलिस अधीक्षक आगर मालवा द्वारा रात्रि में थाना बड़ोद का आकस्मिक निरीक्षण
कॉम्बिंग गश्त के दौरान आगर मालवा पुलिस फरार वारंटियों की धरपकड़ अभियान में सफलता, 03 स्थायी वारंट ,14 गिरफ्तारी वारंट तामील

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा 08 मार्च एवं 09 मार्च की दरमियानी रात 12:30 बजे थाना बड़ोद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने की सुरक्षा व्यवस्थाओं, अपराध नियंत्रण, लंबित प्रकरणों एवं अभिलेखों का गहन अवलोकन किया गया।

थाने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं आवश्यक निर्देश

निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, थाना हवालात, मालखाना, अपराध रजिस्टर, वारंट रजिस्टर, गिरफ्तारी रजिस्टर, जिला बदर रजिस्टर, गुंडा निगरानी रजिस्टर एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अभिलेखों के व्यवस्थित संधारण के निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्यरत रहें एवं उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

थाने के मालखाने का निरीक्षण किया गया, जिसमें जप्तशुदा सामानों का उचित संधारण करने एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, हवालात में बंदियों की सुरक्षा एवं खानपान व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने विवेचकों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही बढ़ाने, जिलाबदर की कार्यवाही करने, जुआ-सट्टा एवं अवैध शराब पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए।

साथ ही, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले में फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु कांबिंग गश्त के निर्देश दिए गए, जिसके तहत आगर मालवा पुलिस द्वारा कुल 03 स्थायी वारंट एवं 14 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए।
स्थायी वारंट की तामील
▶ थाना नलखेड़ा पुलिस की कार्रवाई
थाना नलखेड़ा पुलिस द्वारा आरोपी हुकुम उर्फ अखिलेश पिता लक्ष्मीनारायण एवं राजेश पिता लक्ष्मीनारायण, निवासी गरेली, नलखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों 05 वर्ष पुराने प्रकरण, अपराध क्रमांक 69/2020 में फरार चल रहे थे, जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय, एएसआई मोतीसिंह गुर्जर, आरक्षक रामप्रसाद दांगी, आरक्षक रेडीलाल एवं आरक्षक अंकित कारपेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

▶ पिपलोन चौकी पुलिस की कार्रवाई
पिपलोन चौकी पुलिस ने 09 वर्ष पुराने प्रकरण में आरोपी श्यामसिंह पिता देवीसिंह सोंधिया (उम्र 38 वर्ष), निवासी पिपलोन को उसके निवास से गिरफ्तार किया। यह अपराध क्रमांक 581/2016, धारा 323, 324, 456, 190, 506, 325, 34 भा.दं.सं. के तहत फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी पिपलोन श्री अजय जाट, प्रधान आरक्षक धर्म यादव, आरक्षक पोपसिंह एवं आरक्षक यशवंत, आरक्षक जितेंद्र राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

यह अभियान अपराधियों पर सख्ती एवं जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

keyboard_arrow_up
Skip to content