नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम
🎓 पॉलिटेक्निक कॉलेज में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी ने किया छात्रों को संबोधित
🌱 शपथ, संवाद और वीडियो–रील्स के माध्यम से विद्यार्थियों को किया गया जागरूक
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत आज जिले के सभी थाना व चौकी क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, आगर में भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयट, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोतीलाल कुशवाह, थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय, महिला थाना प्रभारी सुनीता परिहार, उपनिरीक्षक कामिनी शुक्ला, सउनि आशा लकवाल व अन्य पुलिस अधिकारियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र कुमार बोयत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “नशा जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है, युवाओं को इससे दूरी बनाकर आत्मविश्वास के साथ जीवन के लक्ष्यों की ओर अग्रसर होना चाहिए।”
इसी क्रम में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा ने नशे से होने वाले शारीरिक व मानसिक दुष्परिणामों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को “MP e-COP App” के उपयोग की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने बताया कि इस ऐप से नागरिक त्वरित सहायता प्राप्त कर सकते हैं और यह आधुनिक पुलिसिंग का प्रभावी माध्यम है।
कार्यक्रम में “ना कहने की कला”, “नशे के प्रकार एवं उनसे बचाव”, “आत्मबल का निर्माण”, आदि विषयों पर वीडियो, शॉर्ट फिल्म्स और रील्स के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई।
जन साहस एवं अहिंसा वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने भी अपने विचार व अनुभव साझा किए।
इसी क्रम में थाना कानड़ में थाना प्रभारी राजकुमार दांगी व उनकी टीम द्वारा पुराना बस स्टैंड व पुराना थाना के सामने जनसमूह को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। बड़ोद थाना अंतर्गत थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी व उनकी टीम द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता, मानसिक मजबूती और जीवनशैली में संयम की आवश्यकता समझाई।
थाना सोयत क्षेत्र में थाना प्रभारी रामगोपाल वर्मा व उनकी टीम द्वारा शासकीय महाविद्यालय सोयत में अभियान के तहत एक प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को नशे की लत से दूर रहने की प्रेरणा दी गई। साथ ही, विद्यालय परिसर में ” एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत एक पौधा भी रोपा गया, जिससे नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संयुक्त संदेश समाज तक पहुँचे।
थाना सुसनेर में थाना प्रभारी केसर सिंह राजपूत व उनकी टीम ने संतोष कैथोलिक हाई स्कूल सुसनेर में विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए वीडियो व रील्स के माध्यम से प्रभावी प्रस्तुति दी। वही थाना नलखेड़ा क्षेत्र के सीएम राइज स्कूल में थाना प्रभारी नागेश यादव व पुलिस टीम द्वारा विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी गई और सामूहिक शपथ भी दिलवाई गई।
पुलिस चौकी बड़गांव अंतर्गत चौकी प्रभारी सरदार सिंह व उनकी टीम द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में विद्यार्थियों को नशे से होने वाले मानसिक, सामाजिक और शारीरिक दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। चौकी टीम ने विद्यालय में पहुँचकर विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में नशे के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।
इस प्रकार आज जिले भर में चलाए गए “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आमजन में नशे के प्रति सजगता और जागरूकता को और मजबूत किया।