“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत जिलेभर में हुए जनजागरूकता कार्यक्रम

🧠 विद्यार्थियों, ग्रामीणों व व्यापारियों को नशे के दुष्परिणामों से कराया गया अवगत

📌 संवाद, शपथ, प्रश्नोत्तरी व हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से चला जागरूकता संदेश

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशे की लत से मुक्त कर एक स्वस्थ, जागरूक और सशक्त नागरिक जीवन की ओर अग्रसर करना है। जिला आगर मालवा में यह अभियान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों, शिक्षण संस्थानों, जन स्थलों और ग्राम सभाओं में अत्यंत प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत निरंतर रैली, संवाद, प्रतियोगिताएँ, शपथ अभियान एवं विविध रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ आमजन तक पहुँच रहा है।

इसी क्रम में थाना कानड़ अंतर्गत थाना प्रभारी राजकुमार दांगी एवं उनकी टीम द्वारा सीनियर बालक छात्रावास में छात्रों को नशे के शारीरिक व मानसिक दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं बस स्टैंड व स्थानीय मार्केट में व्यापारियों और आसपास के गांवों से आए नागरिकों को नशे से बचने का संदेश दिया गया।

थाना नलखेड़ा में थाना प्रभारी नागेश यादव एवं उनकी टीम द्वारा बगलामुखी मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों से संवाद कर नशे के प्रभावों की जानकारी दी गई और सभी को नशा मुक्ति संकल्प शपथ भी दिलवाई गई।

थाना सुसनेर में उपनिरीक्षक आलोक पटेरिया द्वारा ग्राम महीना में ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि नशे से सिर्फ स्वयं नहीं, पूरा परिवार प्रभावित होता है। विद्यार्थियों को यह भी प्रेरित किया गया कि वे अपने घर-परिवार के सदस्यों को भी नशा छोड़ने के लिए जागरूक करें।

थाना सोयत में थाना प्रभारी रामगोपाल वर्मा और उनकी टीम द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर स्कूल, सोयत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी को नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई।

पुलिस चौकी पिपलोन में सहायक उपनिरीक्षक अजय जाट और उनकी टीम द्वारा किराना व्यापारियों को नशे से दूरी अभियान की जानकारी दी गई। व्यापारियों को शरीर पर नशे के विपरीत प्रभावों से अवगत कराया गया और उन्हें भी नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

थाना बड़ोद में थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा महावीर स्कूल बड़ोद में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं को नशे के सामाजिक दुष्परिणाम बताए गए और उनसे संवाद कर उन्हें जागरूक किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content