नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत कानड़ पुलिस को मिली बडी सफलता

7 क्विंटल 22 किलो 850 ग्राम अफिम डोडा चुरा मय आयशर वाहन के जप्त कुल किमती 1 करोड,20 लाख ,42 हजार ,750 रुपये एवं आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश शासन एंव पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थो एंव शराब तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिह उज्जैन जोन उज्जैन तथा पुलिस उप महानिरीक्षक श्री नवनीत भसीन उज्जैन रेजं के द्वारा अवैध मादक पदार्थो एंव शराब तस्करो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिह के मार्गदर्शन मे टीम गठित की गई थी । अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन मे एसडीओपी, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिह देवड़ा के द्वारा गठित टीम का नेतृत्व किया गया था ।

          थाना कानड़ पुलिस टीम को हाईवे किनारे के ढाबो से अवैध मादक पदार्थ तस्करी मे लिप्त होने की सूचना मुखबीरो के माध्यम से प्राप्त हो रही थी ।

 

घटनाकासंक्षिप्तविवरण

गठित टीम को दिनांक 07.07.2024 आगर सारंगपुर रोड़ पर थाने के सामने वाहन चैकिंग के दौरान एक आयशर गाड़ी MP 42 G 0987 का चालक पुलिस की चैकिंग को देखकर उसकी गाड़ी को हड़बड़ाहट मे वापस आगर तरफ मोड़ने लगा तो संदैह होने पर फोर्स की मदद से तत्काल उक्त आयशर गाड़ी को घेराबंदी कर रोका, आयशर गाड़ी के क्लीनर साईड बैठा एक व्यक्ति गेट खोलकर कूद कर भागा एंव आयशर गाड़ी का चालक भागने का प्रयास करने लगा जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा, पुलिस टीम द्वारा पुछताछ मे आरोपी सुखदेव पिता बलवीर कुम्हार उमर 29 साल निवासी गुलाडी थाना खनोरी तहसील मूनक जिला संगरुर (पंजाब) द्वारा स्वीकार किया कि उसके द्वारा ट्रक की बॉडी में प्याज की बोरियो के मध्य छुपा कर अवैध मादक पदार्थ अफीम के डोडा के छिलको को 39 बोरी मे भरकर तस्करी की जा रही थी,जिसकी किमत कुल 1,08,42,750/- रुपएजिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 158/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीकृत कर विवेचना मे लिया गया ।

आरोपी को रिमांड हेतु माननीय न्यालय मे पेश किया जावेगा जिससे इस अवैध व्यापार मे शामिल अन्य आरोपीयो के संबध मे पतारसी कर कार्यवाही की जावेगी ।

 

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम- सुखदेव पिता बलवीर कुम्हार उमर 29 साल निवासी गुलाडी थाना खनोरी तहसील मूनक जिला संगरुर (पंजाब)

जप्ती माल-7 क्विंटल 22 किलो 850 ग्राम कुल किमती 10842750 रुपये,

          जप्तआयशर ट्रक क्र. MP 42 G 0987 मय प्याज की बोरियो के किमती 1200000 रुपये

 

कुल माल किमती- 1,20,42,750 रुपये

 

वारदात का तरीका- आरोपी ने प्याज से भरे ट्रक मे अवैध मादक पदार्थ डोडा के छिलको कोप्याज की बोरियो के मध्यछिपाकर पंजाब ले जाना बताया।

 

सराहनीय भूमिका-निरीक्षक लक्ष्मण सिह देवड़ा, उनि रामलाल आजाद,प्रआर.ललित सारस्वत, प्रआर. 167 हेमंत शर्मा, प्रआर. 100 राकेश गुदेन, प्रआर. 146 मुकेश पंवार, आर. 169 रामचन्द्र दांगी, आर. 53 दीपक सिसोदिया, आर. 218 रविशंकर , आक. 186 विश्वनाथ सिह, आर. 299 लखन जामलिया, आर. 315 राधेश्याम, आर. 288 धर्मेन्द्र सिह राजपूत, आर. 185 विजय सिह दांगी, सैनिक 1012 विजेन्द्र शिवहरे, सैनिक 60 आत्माराम

 

इस सफलता से थाना कानड़ पुलिस ने क महत्वपूर्ण संदेश दिया है कि वे अपराधियो के खिलाफ सख्त कारवाई करने के लिये समर्पित है ।

 

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content