नलखेड़ा पुलिस ने वर्ष 2018 के मारपीट और चोरी के प्रकरणों के दो प्रथक फरार स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिहं द्वारा फरार अपराधियों, इनामी बदमाश, स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए है। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी व एसडीओपी श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्रीमति शशि उपाध्याय के नेतृत्व में नलखेड़ा पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2018 के चोरी के प्रकरण में कमल पिता गब्बुलाल, उम्र 34 वर्ष, जाति नाई निवासी ग्राम पिलवास एवं वर्ष 2018 से मारपीट के प्रकरण में फरार आरोपी बंशीलाल पिता देवीसिंह गुर्जर निवासी ग्राम बोरखेड़ी गोकुल थाना नलखेड़ा को ग्राम बोरखेड़ी के स्थाई वारंट तामिल कराए गए।
आरोपी कमल पिता गब्बुलाल थाना नलखेड़ा के अपराध क्रमांक 12/2018, धारा 379 भारतीय दंड विधान में एवं आरोपी बंशीलाल पिता देवीसिंह गुर्जर थाना नलखेड़ा के अपराध क्रमांक 27/2018 धारा 452,323,294, 506, 34 भारतीय दंड विधान के प्रकरण में फरार चल रहे थे । न्यायालय द्वारा आरोपीयों के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था।
अभियुक्त स्थाई वारंटी कमल पिता गब्बुलाल, उम्र 34 वर्ष, जाति नाई निवासी ग्राम पिलवास को न्यायालय पेशकर जेल दाखिल किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content