जिला आगर मालवा पुलिस
दिनांक – 23/06/2024
// प्रेस नोट //
नलखेड़ा पुलिस ने किया फर्जी लूट का पर्दाफाश, फरियादी ही निकला आरोपी
थाना नलखेड़ा पुलिस ने अपनी त्वरित एवं सटीक कार्यवाही करते हुए एक फर्जी लूट का पर्दाफाश किया
फरियादी श्यामसिंह पिता पुरसिंह सौंधिया, निवासी डोकरखेड़ी, थाना गंगधार ने 20 जून 2024 को थाना नलखेड़ा में लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उक्त प्रकरण गंभीर प्रकृती का होने से पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक आगर श्री विनोद कुमार सिंह को उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेकर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग सुसनेर, श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नलखेडा, निरीक्षक श्रीमती शशि उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर फर्जी लूट का पर्दाफाश किया।
घटना का विवरण – फरियादी श्यामसिंह पिता पुरसिंह सौंधिया, निवासी डोकरखेड़ी, थाना गंगधार ने 20 जून 2024 को थाना नलखेड़ा में लूट की FIR दर्ज करवाई थी। फरियादी श्यामसिह पिता पूरसिह सौधिया उम्र 26 वर्ष निवासी डोकरखेडी थाना गंगधार जिला झालावाड राजस्थान ने रिपोर्ट किया कि मैं सेमलबेडी टोल टेक्स पर केशियर के पद पर कार्य करता हूं। दिनांक 18.06.2024 को दिन के लगभग 11.30 बजे मैं टोल टेक्स से कुल 1,40,000/- (एक लाख चालीस हजार) रुपये लेकर टोलटैक्स मैनेजर राधेश्याम मीणा जी को बताकर नलखेडा पैसे जमा करने के लिये आ रहा था। आमला से नलखेड़ा तरफ लगभग 03 किलोमीटर आया तभी मेरे पीछे से एक काले रंग की स्कार्पियों कार आयी थोडी दूर आगे जाकर गाडी दोबारा पलट कर वापस आयी और मेरी मोटरसायकल के आगे लगा दी स्कार्पियो में नम्बर प्लेट नहीं लगी थी व उसके सामने वाले कांच पर बीच मे सत्यमेव जयते लिखा हुआ था कार में ड्रायवर के पास वाली सीट पर एक व्यक्ति बैठा था व दो लोग वीच वाली सीट पर बैठे थे मैं जब तक कुछ समझता स्कार्पियों कार से 03 लोग उतरे एक ड्रायवर गाडी मे ही बैठा रहा 03 व्यक्ति उतर कर आये तीनों के चेहरे खुले हुये थे । मेरी पीठ पर टंगे हुए नीले रंग के बेग जिसमे एक लाख चालीस हजार रुपये रखे थे, एक व्यक्ति छीनने लगा मैने विरोध किया तब दूसरा व्यक्ति भी मेरे पास आ गया व दोनों ने मेरे हाथ पकड लिये व मुझसे झूमाझटकी करने लगे तभी तीसरे व्यक्ति ने किसी नुकीली बीज से मुझे पेट पर मारा जिससे पेट में चोट लगकर खून निकलने लगा और मैं नीचे गिर गया वे लोग मेरा बेग छीन कर आमला तरफ स्कार्पियों से भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना नलखेड़ा पुलिस ने तत्काल अपराध क्रं. 187/2024 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही – घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान कई पहलुओं पर गहनता से जांच की गई : –
टोल कलेक्शन :-
– टोल टेक्ट पर तैनात सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई।
– श्यामसिंह ने बताया था कि उन्होंने 7 दिन का टोल कलेक्शन जमा करना था, जो ₹1,69,000/- होना चाहिए था।
– लेकिन, उन्होंने दो कर्मचारियों को ₹58,000/- दिए थे, जिसके बाद उनके पास केवल ₹1,11,000/- ही शेष रहना चाहिए थे।
– FIR में फरियादी ने ₹1,40,000/- की लूट का दावा किया था।
टोल कलेक्शन की विसंगतियों ने पुलिस को उनकी बातों पर संदेह जताया।
घटना स्थल : –
– आमला – नलखेड़ा रोड, सेमलखेडी, लालूखेडी और सुई गांव सहित सभी संभावित मार्गों पर लगे CCTV फुटेज खंगाले गए।
– श्यामसिंह द्वारा बताई गई काले रंग की बिना नंबर वाली स्कार्पियो कहीं भी दिखाई नहीं दी।
समय : –
– टोल और घटना स्थल के बीच की दूरी केवल 5 किलोमीटर है, जिसे मोटरसाइकिल से 10 मिनट में तय किया जा सकता है।
– लेकिन, श्यामसिंह को घटनास्थल पहुंचने में 30 मिनट लगे।
चोट : –
– प्राथमिक जांच करने वाले डॉक्टर ने बताया कि श्यामसिंह की चोटें चाकू से नहीं, बल्कि पेचकस से आई थीं।
बयान : –
– श्यामसिंह से कई बार पूछताछ की गई और उनके बयानों में लगातार विसंगतियां पाई गईं।
इन सभी पहलुओं की गहन जांच के बाद पुलिस को शक हुआ कि श्यामसिंह ने लूट की झूठी कहानी रची है। अंततः, कड़ी पूछताछ के दौरान श्यामसिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। श्याम सिंह सौंधिया ने बताया कि वह एविएटर गेम (ऑनलाइन गेमिंग) में करीब 1,50,000/- रुपए हार गया था और उसने टोल कलेक्शन के रुपए भी गेम मे लगा दिए थे। डर के कारण उसने षडयंत्र बनाकर लूट की झूठी रचना कर FIR दर्ज करवाई थी।
चूंकि उक्त अपराध धारा 394 भादवि में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा था, फरियादी द्वारा स्वयं अपराध स्वीकार कर लिया गया ।अनुसंधान में आए तथ्यो के आधार पर प्रकरण में 394 भा.द.वि का विलोपन कर धारा 384,408 एवं 120बी भा.द.वि तरमीन की गई एवं पुलिस ने श्यामसिंह के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना से पुलिस की सतर्कता और जांच कौशल का प्रमाण मिलता है। पुलिस ने साबित कर दिया है कि कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं सकता।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके साथ कोई अपराध होता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और झूठी FIR दर्ज करने से बचें।
सराहनीय कार्य – श्रीमती शशि उपाध्याय थाना प्रभारी नलखेड़ा उनि. नानूराम बघेल उनि आरएस.यादव प्र.आर. प्रवीण यादव प्र. आर. राकेश दंडोतिया आर. 304 मेहरबान सिंह दांगी 227 संजय दांगी 246 राम प्रसाद दांगी 310 तूफान 205 मुकेश 237 योगेंद्र सिसोदिया 228 पवन जवरिया तकनीकी शाखा प्र. आर. सुब्रत शर्मा प्र. आर.वीरेंद्र राठौर ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया गया।