थाना सोयतकलां पुलिस को मिली बड़ी सफलता
• बड़ी मात्रा 836.5 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाते तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जैन जोन उज्जैन तथा श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज के कुशल निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सगर के कुशल मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थ तस्करों की रोकथाम एवं बरामदगी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवल सिंह सिसोदिया तथा एस डी. ओ.पी. महोदय श्री नाहर सिंह रावत के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर टीम को अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जो थाना सोयतकला पुलिस टीम द्वारा मुखिबर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक व तकनिकी माध्यम से अवैध मादक पदार्थ तस्करों की पतारसी करते सोयतकला पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि एक ट्रक क्र. आर. जे. 09 जी. सी. 2048 से तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आने वाले हैं। जिस पर थाना सोयतकला पुलिस टीम द्वारा लोहारिया जोड़ सोयतकला पर मुखबिर द्वारा बताये अनुसार उक्त ट्रक आते दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। जिसको पुछताछ हेतु थाना लेकर आने पर पुछताछ में आरोपी गोविंद पिता कालुसिंह जाति सौंधिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम गुराड़ीबंगला, ईश्वर पिता दुलेसिंह जाति सीधिया उम्र 25 साल नि. बंदा, नरेन्द्र पिता दयाराम जाति गुर्जर उम्र 26 साल नि. गुर्जर खेड़ा थाना शुजालपुर जिला शाजापुर द्वारा ट्रक में अवैध मादक पदार्थ भरा होना स्वीकार करने पर जप्त कर अपराध क्र. 22/2022 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से उनके अन्य साथी आरोपियों के बारे मे तलाश की जा रही हैं। जप्ती माल/किमतः
1. कुल 836.5 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा, किमती- 1,68, 10,000 रुपये
2. 29.5 टन मेगनिज खनिज किमती 9,00,000 रुपये 3. ट्रक क्र. आर.जे. 09 जी.सी. 2048 किमती- 30,00,000 रुपये
4. दो मोबाईल फोन किमती- 20,000 रुपये
आरोपी का नामः-
1. आरोपी गोविंद पिता कालुसिंह जाति सौंधिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम गुराड़ीबंगला, 2. ईश्वर पिता दुलेसिंह जाति सोधिया उम्र 25 साल नि. बंदा सोयतकलां
3. नरेन्द्र पिता दयाराम जाति गुर्जर उम्र 26 साल नि. गुर्जर खेड़ा थाना शुजालपुर • तरिका वारदातः- आरोपियों द्वारा ट्रक में मैगनीज खनिज की आड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर तस्करी करते पाये गये। पुछताछ पर गिरफ्तार आरोपियों ने मादक पदार्थ विजयनगरम (विशाखापट्टनम) से आगर के रास्ते राजस्थान होकर पंजाब जाना बताया है।
विशेष भुमिकाः- निरी. हरीश जेजुरकर, उनि दिलीप कटारा, सउनि रामप्रकाश पुष्पद, प्रआर 152 प्रवीण यादव, प्रआर 175 ऋतुराज सिंह, प्रआर. 138 सतीश मोदी, आर. 186 विश्वनाथ सिंह झाला, आर 309 राकेश राठौर, आर. 257 दिनेश गुर्जर, आर. 118 होकम दांगी, आर 191 संजय दांगी, आर. 211 अमित शर्मा, आर 255 राजेश दांगी, आर. 272 रितेश जायसवाल, आर. 52 हेमंत पारासर दिनांक 03.11.21 को भी सोयतकलां पुलिस द्वारा कंटेनर क्र. एम. पी. 09 जीजी 3674 मे आठ क्विटल
अस्सी कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा जप्त कर अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की थी।