सनसनीखेज अंधेकत्ल का खुलाशा / /
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 07.02.2022 को ग्राम गुडबेली थाना बडौद में झाडियों में अज्ञात महिला की लाश होने सूचना प्राप्त होने पर थाना बडौद में मर्ग कायम कर जांच पर से अपराध क्रमांक 32/022 धारा 302.201 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात लाश की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय आगर मालवा द्वारा घटनास्थल पहुंचकर घटना की गंभीरता को देखते हुए अंधेकत्ल का खुलाशा करने हेतु दस हजार 10,000/- नगद ईनाम की राशि की घोषणा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी बडौद निरीक्षक विवेक कनोडिया, उनि जितेन्द्र सिंह चौहान सायबर सेल, उनि धर्मेश यादव व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की टीम गठित की गई। टीम द्वारा जांच दौरान अज्ञात महिला लाश की पहचान रामकुंवर बाई पति देवेन्द्र सौधिंया उम्र 25 वर्ष निवासी काकर हाल निवास ग्राम मारू बर्डिया थाना बडौद के रूप में हुई है।

तरीका बारदात- मृतिका रामकुंवर बाई शादी के बाद पिछले 03 वर्ष से अपना ससुराल छोडकर मायके में अपने पिताजी के साथ ग्राम मारू बर्डिया में रह रही थी जिसका 04 वर्ष का बच्चा है। मृतिका के प्रेम संबंध प्रहलाद पिता दरियाबसिंह सौंधिया निवासी ग्राम कुलमडी के साथ चल रहे थे इसी के चलते प्रहलाद सिंह ने मृतिका से शादी करने के लिए मृतिका को जो दिनांक 04.02.2022 को अपने चचरे भाई की शादी में ग्राम धनियाखेडी में गई हुई थी जिसे लाने के लिए अपने ममरे भाई मांगूसिंह सौधिया निवासी सारसी को मोटरसायकिल से धनियाखेडी भेजा था। मांगूसिंह धनियाखेडी जाकर सायं 06 बजे अपनी मोटरसायकिल से मृतिका को लेकर वापस अपने गांव सारसी आ रहा था। मृतिका रामकुंवर बाई ने चांदी के काफी जेवर पहन रखे थे जिसे देखकर मांगूसिंह के मन में लालच आ गया और उसने उक्त जेवर लेने के लिए षड़यंत्र रचकर अपने दोस्त धारासिंह को फोन लगाकर बताया कि तुम रास्ते में अपने दोस्तों के साथ आकर मुझे दो चार चांटे मारकर महिला से उक्त जेवर लूट लेना किंतु काफी फोन लगाने के बाद भी धारासिंह नहीं आया तो मृतिका को मोटरसायकिल पर लेकर गांव के बाहर नाले के पास आ गया तभी प्रहलाद ने फोन लगाया कि यहां बाना निकल रहा है तुम थोड़ी देर बाद आना तो नाले के किनारे रूक गया उसी दौरान कामवासना के चलते उसने मृतिका के साथ जबरन बलात्कार किया चिल्लाने से रोकने के लिए उसने गला दबा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मांगू सिंह द्वारा मृतिका के जेवर और मोबाईल पोटली में बांधकर छिपा दिया था तथा शव को पास के गेंहू के खेत के अंदर डाल दिया जिससे शव को कोई देख न सके। घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसायकिल को जंगल में खड़ी कर अपने कपडे फाडकर घर आकर प्रहलाद को बताया कि चार अज्ञात व्यक्ति दो मोटरसायकिल से आकर मेरे साथ मारपीट कर महिला को लेकर चले गये और सो गया दिनांक 05.02.2022 को सुबह उठकर प्रहलाद के साथ जाकर गाड़ी की तलाश की जो गाडी जंगल में पड़ी मिली बाद में मांगूसिंह आगर आकर धारासिंह से मिला और बताया कि मैंने महिला को गला दबाकर मार दिया लाश को छिपाने में मेरी मदद करो नहीं तो मेरा नाम आ जाएगा। धारासिंह जगदीश को लेकर सायं को सारसी पहुंचे तब मांगूसिंह के साथ मिलकर महिला के शव को बोरे में भरकर ले जाकर मोटरसायकिल से गुडबेली के जंगल में झाडियों में छुपा दिया था।
घटना का खुलासा गठित टीम द्वारा 48 घण्टे के भीतर किया जाकर विवेचना पर उचित धाराओं का इजाफा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल-02, व लूटा हुआ सामान चांदी की कडी, कंदौरा, आबला करीबन 1 किलो 625ग्राम, सोने की नथनी – 05ग्राम, कान की बाली, मोबाईल-05 जप्त किए गए जिसकी कीमत करीबन 250000/- रूपये है।आरोपियों के नाम- 01. प्रहलाद पिता दरयाबसिंह सौंधिया, उम्र 26 साल निवासी कुलमडी, मांगूपिता मानसिंह सौंधिया उम्र 23 साल निवासी सारसी, 03. धारासिंह पिता भगवानसिंह सौंधिया उम्र 25 साल

अपराध का खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कनोडिया, चौकी प्रभारी उनि धर्मेश यादव, उनि जितेन्द्र चौहान सायबर सेल प्रभारी आगर, सउनि दिनेश भदौरिया, प्रआर 129 सुरेन्द्र, प्रआर 116 राजेन्द्र सिंह परिहार, आर 211 राहुल, आर 207 धर्मेन्द्र, आर परवेज थाना बडौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय आगर द्वारा दस हजार का नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया जाएगा।