पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह उज्जैन जोन उज्जैन के निर्देशानुसार शराब माफियाओं, गौ तस्करों एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर (आगर मालवा) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया की निगरानी एवं मार्गदर्शन में लगातार जिले के थाना प्रभारीयों को सूचना तंत्र मजबूत कर मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे, जिसमें पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन एवं नेत्रत्व के चलते थाना आगर , थाना सोयत की बड़ी कार्यवाहीयो के उपरांत आज थाना बडौद पुलिस के द्वारा भी मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की 05 क्विटल से अधिक की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की गई। थाना बडौद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 26.11.21 को दोपहर करीबन 12.30 बजे रामनगर सुसनेर रोड पर सुसनेर तरफ जाते ट्रक क्रमांक PB11 AQ 8951 को रोककर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों का पूर्णता पालन करते हुए ट्रक को ट्रक चालक नीतासिंह पिता सायदासिंह मजबी सिख उम्र 52 साल निवासी गरीनजीर, चीका, कैथल, हरियाणा हाल पता गढ़ी साहब पिंड समाना जिला पटियाला के समक्ष चेक किया गया तो चालक के कब्जे के ट्रक के डाले में प्लास्टिक के कट्टे बनाने के रौं प्लास्टिक की 320 पैकिंग के बीच 26 कट्टों में छिपाकर रखा हुआ 10 लाख 24 हजार कीमत का अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ जिसे ट्रक सहित जप्त कर पुलिस ने ट्रक चालक नीतासिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी ट्रक चालक के विरूध्द थाना बडौद पर एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 8/15 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण में अग्रिम विवेचना की जा रही है कि ट्रक चालक को डोडाचूरा प्रदाय करने वाले आरोपीयों एवं ट्रक चालक द्वारा उक्त डोडाचूरा किस व्यक्ति को किस स्थान पर पहुंचाया जा रहा था। आरोपी ट्रक चालक के द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ पर डोडर के पास उसके ट्रक मालिक हरविन्दरसिंह निवासी भिडेर कालोनी चीका रोड़ समाना द्वारा भेजे गये अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके ट्रक में डोडाचूरा से भरे कट्टे रखवाये जाने का एवं उक्त डोडाचूरा कट्टो को शहर समाना जिला पटियाला पंजाब तक पहुचाये जाने के सम्बंध में ट्रक मालिक द्वारा निर्देशित कर भेजे जाने के बारे में बताया है, आरोपी ट्रक चालक से गहन पूछताछ जारी है। थाना बडौद की पुलिस की इस बड़ी सफलता पर होसला अफजाई करते हुए पुलिस अधीक्षक आगर मालवा द्वारा थाना प्रभारी बडौद सहित पुलिस टीम के सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम नीतासिंह पिता सायदासिंह मजबी सिख उम्र 52 साल निवासी गरीनजीर, चीका, कैथल, हरियाणा हाल पता गढ़ी साहब पिंड समाना जिला पटियाला । जप्त की गई सम्पत्ति का विवरण 26 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 05 किंटल 12 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 10 लाख 24 हजार रूपये एवं टाटा 1109 ट्रक क्रमांक PB11 AQ 8951 कीमती 05 लाख रूपये।” सराहनीय भूमिका वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी थाना प्रभारी विवेक कनोडिया, उनि धर्मेश यादव, उनि ईश्वर जोशी.सउनि पी.एस. ठकराल, प्रआर 120 रमेश जोशी, प्रआर 187 शोकिन कारपेंटर, प्रआर 115 राजेन्द्रसिंह प्रआर. 140 रूद्रेश मीना, प्रआर. 129 सुरेन्द्रसिंह, आर 189 मोहम्मद परवेज एवं चालक से 1082 गोविंद मंडोवर, से. 1015 .
