गुम हुए मोबाइलों को लौटा कर आगर पुलिस ने मायूस चेहरों पर लौटायी मुस्कान
करीबन 15 लाख रुपए के 44 मोबाइल खोज कर फरियादीयो को लौटाए


जिला आगर मालवा के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में सायबर सेल को निर्देशित किया था कि आमजनों के मोबाइल भी एक महत्वपूर्ण संपत्ति का हिस्सा हैं जिसके गुम होने पर व्यक्ति को आर्थिक क्षति के साथ ही अन्य प्रकार के गंभीर सायबर अपराध होने की आशंका बनी रहती हैं। आज के इस व्ययस्तंता भरे दौर में लोग अपनी वस्तु ओं पर ठीक से ध्यातन नहीं रख पाते और ऐसे में कई लोगों के मोबाईल फोन गुम हो जाते है, अपने मोबाईल फोन के गुम होने पर संबंधित फरियादियों द्वारा अपने गुम मोबाइल फोन को खोजकर वापस दिलाये जाने हेतु आगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय अथवा संबंधित थाने में आवेदन पत्र प्रस्तुुत किये जाते हैं ।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सायबर सेल टीम द्वारा वर्ष 2023 में जिन आवेदकों के द्वारा मोबाइल गुमने संबंधी शिकायत थाना/ कार्यालयों में की गई थी उन सभी आवेदकों के मोबाइल की तकनीकी माध्यम से तलाश करने के हर संभव प्रयास किये गए। जिसके फलस्वरुप विगत माहों में 44 मोबाइल कीमती 15,00,000/- रुपये के ट्रेस कर बरामद किये गये । आज मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा बरामद किये गये मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को प्रदान किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदेश और जिले के अलग- अलग स्थानों से सायबर सेल द्वारा मोबाइलों को खोजा गया हैं ओर आज आवेदको को लौटाया जा रहा हैं। अपने खोये हुये मोबाइल को वापस पाकर मोबाईल लेने आये फरियादियों के चेहरों पर खुशी की लहर देखी गई एवं पुलिस की इस संवेदनशील कार्यवाही के लिये अपने खोये हुए मोबाईलों को बापस लेने आये सभी फरियादियों द्वारा आगर पुलिस की सराहना करते हुये पुलिस को धन्यकवाद ज्ञापित किया गया । जिला आगर मालवा में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर रुप से जारी रहेगी। उक्त सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, प्र. आर. वीरेन्द्र सिंह, आर, शैलेन्द्र सिंह की प्रशंसा करते हुए पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

keyboard_arrow_up
Skip to content