आगर मालवा जिले के निपानिया बैजनाथ गांव में 1 दिसंबर 2021 की रात 44 वर्षीय नूर मोहम्मद की उसके घर में ही गला रेत कर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को आरोपियों ने इस तरह अंजाम दिया था कि हत्या करने वालों का कोई सुराग नहीं मिल रहा था, इसलिए मृतक के भाई हनीफ शेख सहित ग्रामीणों ने 21 हजार के इनाम की घोषणा की थी।
पुलिस ने किया मामला का खुलासा

पुलिस ने 24 दिसम्बर 2021 को खुलासा कर घटना को अंजाम देने वाले मृतक के रिश्तेदार सोहेल 22 साल और चचेरे भाई जाफर 22 वर्ष को गिरफ्तार किया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद इनाम की घोषणा के अनुसार सोमवार शाम को मृतक के भाई सहित ग्रामीण कोतवाली थाना आगर पहुंचे। जहां एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, थाना प्रभारी रणजीतसिंह सिंगार की मौजूदगी में 21 हजार रूपए के इनाम के बदले 10 कुर्सियां थाना कोतवाली को भेंट की गईं।

एएसपी सिसोदिया ने बताया कि अंधे कत्ल का पर्दाफास करने में पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट होकर मृतक के परिजन और ग्रामीणों के द्वारा पुलिस की सुविधा बढाने के लिए कुर्सियां भेंट की है।