एसपी विनोद कुमार सिंह की सख्ती से शराब तस्करों पर नकेल

आगर मालवा पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

390 बल्क लीटर अवैध शराब सहित महिन्द्रा स्कार्पियो वाहन जप्त (कुल कीमती ₹22 लाख 91 हजार 500 रुपये), 2 आरोपी गिरफ्तार – थाना कोतवाली पुलिस की सफलता

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सतत एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता अर्जित की।

घटना का विवरण
दिनांक 11/09/2025 को सेवा भारती के सामने कानड़ रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की महिन्द्रा स्कार्पियो वाहन (क्रमांक MP-70-T-1110) में भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है, जिसे कमल यादव निवासी गाग पाँचारुण्डी चला रहा है तथा उसके साथ प्रेमसिंह यादव निवासी सुसनेर बैठा हुआ है। सूचना पर त्वरित नाकाबंदी की गई।

कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए हुलिये की स्कार्पियो दिखाई दी, जिसे रोकने पर चालक ने पुलिस को देखकर वाहन तेजगति से भगाने का प्रयास किया, किंतु हमराह बल द्वारा घेराबंदी कर तोलाखेड़ी रोड पर रोक लिया गया। वाहन चालक ने अपना नाम कमल पिता नारायण सिंह यादव, उम्र 20 वर्ष निवासी पाँचारुण्डी एवं उसके साथी ने अपना नाम प्रेमसिंह पिता धान सिंह बगडावत, उम्र 31 वर्ष निवासी परसुलिया रोड, सुसनेर बताया।

वाहन की तलाशी लेने पर पिछली एवं बीच की सीट पर रखी हुई अवैध शराब की पेटियाँ बरामद हुईं। आरोपीगण से वैध लाइसेंस/दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु पूछे जाने पर वे असमर्थ रहे। अवैध शराब को विधिवत जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जप्तशुदा मश्रूका

1. देशी प्लेन मदिरा 180 एमएल की 34 पेटियाँ (प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर – कुल 306 लीटर) – कीमत लगभग ₹1,53,000/-

2. लेमाउंट प्रीमियर सुपर स्ट्रॉन्ग बियर 500 एमएल की 07 पेटियाँ (प्रत्येक पेटी में 24 केन – कुल 84 लीटर) – कीमत लगभग ₹97,000/-

3. महिन्द्रा स्कार्पियो वाहन क्रमांक MP-70-T-1110 – कीमत लगभग ₹20,00,000/-

4. मोबाइल फोन – 2 नग (ओप्पो व रियलमी) – कीमत ₹40,000/-

5. नकद राशि – ₹1,500/-
➡️ कुल जप्त मश्रुका की कीमत – ₹22,91,500/- (बाइस लाख इक्यानवे हजार पाँच सौ रुपये)।

गिरफ्तारशुदा आरोपीः

1. कमल पिता नारायण सिंह उम्र 20 वर्ष, निवासी पाँचारुण्डी।

2. प्रेमसिंह पिता धान सिंह उम्र 31 वर्ष, निवासी परसुलिया रोड, सुसनेर।

अपराध विवरणः
थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 449/2025 धारा 34(2), 34 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।आरोपियों से अवैध शराब के क्रय विक्रय व अवैध परिवहन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक संजय गुनेरा, प्रधान आरक्षक संदीप ठाकुर, भगवान सिंह, दिलीप मालवीय, आरक्षक शिवम यादव, आशीष शुक्ला व बनवारी वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content