आपातकाल संभावित स्थिति के मद्देनज़र कानड़ क्षेत्र में कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण, सायरन व आपात चिकित्सा व्यवस्था हेतु स्थलों को किया गया चिन्हित
आपातकाल जैसी संभावित परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 10 मई 2025 को जिला कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा कानड़ क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य संभावित आपदा की स्थिति में आमजन की सुरक्षा, सतर्कता और राहत कार्यों की प्रभावी योजना बनाना था।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम कानड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर सहित हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कनकेश्वरी मंदिर पर सायरन लगाए जाने हेतु उपयुक्त स्थलों का चिन्हांकन किया गया। सायरन की व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि संकट की स्थिति में आम नागरिकों को समय रहते सचेत किया जा सके ताकि राहत और बचाव कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।
इसके पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आपातकालीन स्थिति में तात्कालिक उपचार व्यवस्था हेतु अस्पताल के वैकल्पिक स्थानों का अवलोकन किया गया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चिन्हित स्थल पर आवश्यकता पड़ने पर अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे घायल या प्रभावित नागरिकों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके।
निरीक्षण में टिल्लर डैम का भी अवलोकन किया गया। डैम की सामरिक दृष्टि से महत्ता को देखते हुए उसकी सुरक्षा व्यवस्था, जलस्तर एवं आपदा की स्थिति में उसकी भूमिका की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में डैम की निगरानी निरंतर रूप से की जाए तथा सुरक्षात्मक उपाय पूर्ण रूप से प्रभावशील बनाए रखें।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि संभावित आपदा या युद्ध जैसी स्थिति में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें एवं पूर्व तैयारी के अंतर्गत सभी आवश्यक संसाधनों को क्रियाशील रखा जाए। वहीं, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी रणनीतिक एवं संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद किया जाए तथा सायरन जैसी चेतावनी प्रणालियों को क्रियाशील बनाए रखते हुए आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।