आगर मालवा में मोहर्रम के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह एवं जिला कलेक्टर श्री राघवेन्द्रसिंह ने जिले की पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया
दिनांक 16.07.24 से जिले में मुस्लिम समुदाय द्वारा मोहर्रम का त्योहार मनाया जा रहा है. मोहर्रम के दौरान जिले में कानून व्यवस्था एंव साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारीयो को मोहर्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है, मोहर्रम पर्व के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगने वाले बल की पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई, ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर द्वारा पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देशा दिये गये पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के सभी पहलुओं पर जोर दिया और किसी भी अप्रिय स्थिती से निपटने के लिये फोर्स को तैयार रहने का निर्देश दिया इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, सीएसपी आगर श्री मोतीलाल कुशवाह ने भी पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। यह ब्रीफिंग इस बात को सुनिश्चित करने के लिये थी कि मोहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अशांती या घटना ना हो सभी धार्मिक आयोजन शांतीपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सकें। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु प्रत्येक ताजिया एवं अखाडो के साथ आवश्यक पुलिस बल लगाया गया, एवं संवेदनशील स्थानो तथा कस्बे के अन्य स्थानो पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मोहर्रम जुलूस के समय असमाजिक तत्वों पर नजर रखने एवं मोहर्रम त्योहार हेतु बनाये गये पुलिस वालिंटियरर्स के साथ मिलकर कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जिला कलेक्टर आगर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को दिये गये।