आगर मालवा पुलिस व जनसाहस एनजीओ द्वारा “हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” के तहत जिला चिकित्सालय आगर मालवा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में “हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” के अंतर्गत समाज में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए यह अभियान निरंतर जारी है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 02 दिसम्बर 2024 को जिला चिकित्सालय आगर मालवा में जागरूकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया गया।

आज आयोजित कार्यक्रम में सउनि आशा लकवाल, महिला आरक्षक हर्षिता जोशी, ज्योति बानिया, एनजीओ जनसाहस की टीम (प्रिया सोलंकी, ज्योति सूर्यवंशी, सविता वर्मा) और उमंग सेंटर की शीतल हाड़ा ने भाग लिया। इस अवसर पर महिलाओं और उपस्थित नागरिकों को अभियान के उद्देश्यों और उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।

जिला चिकित्सालय की डॉ. कीर्ति भरमण्डलकर ने भ्रूण हत्या, लिंग चयन आधारित गर्भपात और गिरते लिंगानुपात पर गहन व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि समाज में बेटियों के संरक्षण के लिए PC & PNDT अधिनियम का पालन आवश्यक है, जो गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर सख्त प्रतिबंध लगाता है। उन्होंने समझाया कि लिंग चयन आधारित गर्भपात न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह समाज में बेटियों के अधिकारों और लैंगिक समानता के प्रति गंभीर खतरा है। डॉ. कीर्ति ने यह भी बताया कि भ्रूण हत्या को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे इन कृत्यों की निंदा करें और ऐसे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना प्रशासन को दें। उन्होंने लोगों को गिरते लिंगानुपात के सामाजिक दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया और बेटियों को समान अधिकार देने की अपील की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों और रिकॉर्ड कीपिंग के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि इन प्रावधानों का उल्लंघन करने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाती है। PC & PNDT अधिनियम के प्रावधानों पर प्रकाश डाला और उपस्थित महिलाओं तथा आसपास के गाँवों से आए नागरिकों को इस गंभीर सामाजिक समस्या के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के पश्चात आगर मालवा पुलिस और जनसाहस की टीम ने मिलकर जागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली जिला चिकित्सालय से शुरू होकर विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरी। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने महिलाओं के अधिकारों, लैंगिक समानता और भ्रूण हत्या रोकने के लिए जागरूकता के नारे लगाए। इसके अतिरिक्त पुलिस थाना कानड़ में उपनिरीक्षक श्री रघुनाथ सिंह कटारे व प्र.आर संतोष चावड़ा के द्वारा कानड़ में हम होंगे कामयाब अभियान के अंतर्गत स्थानीय नागरिकों को भ्रुण हत्या, पॉक्सो एक्ट व सायबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया।

आगर मालवा पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार के अपराध या हिंसा की स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 100, महिला हेल्पलाइन 1090, या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क करें। हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत आगर मालवा पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि हर नागरिक को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जाए, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content