आगर मालवा पुलिस द्वारा साइबर अपराध जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित,
“डिजिटल युग में सतर्कता ही सुरक्षा है” – पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह

आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में “सेफ क्लिक” साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 10 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हॉल में एक विशेष “साइबर अपराध जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 60 से अधिक गणमान्य नागरिक एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकार, उनकी कार्यप्रणाली, और उनसे बचाव के उपायों के प्रति प्रतिभागियों को जागरूक करना था। कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल मालवीय, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्री जितेंद्र सिंह चौहान , उपनिरीक्षक श्री अभिषेक पाल, सूबेदार स्टेनो श्री मुख्तियार खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने अपने व्याख्यान में कहा कि “डिजिटल युग में जहां तकनीक ने हमारे जीवन को आसान बनाया है, वहीं साइबर अपराधों के खतरे भी तेजी से बढ़े हैं। साइबर सुरक्षा केवल एक तकनीकी मुद्दा नहीं है, बल्कि यह हमारी व्यक्तिगत और सामाजिक जिम्मेदारी भी है।” उन्होंने साइबर अपराधों के बढ़ते रुझानों, जैसे डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग, सोशल मीडिया अपराध, बैंक धोखाधड़ी और निवेश के नाम पर की जाने वाली ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार जागरूकता और सतर्कता से इन अपराधों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित प्रतिभागियों को “साइबर मित्र” के रूप में नामित किया गया, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य नागरिकों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सकें।

इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। थाना सुसनेर टीम द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में छात्रों को सोशल मीडिया अपराध, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग और साइबर अपराध से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी सोयत श्री यशवंत राव गायकवाड़ एवं उनकी टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव में साइबर जागरूकता के साथ-साथ यातायात नियमों एवं महिला सुरक्षा के विषय में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया। थाना कानड़ के उप निरीक्षक अंतर सिंह कटारिया व प्रधान आरक्षक संतोष चावड़ा ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय नैनिया खेड़ी में बच्चों और बुजुर्गों को साइबर अपराध, लैंगिक शोषण, और ऑनलाइन ठगी से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

थाना नलखेड़ा प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय व उनकी टीम ने ग्राम दमदम में डिजिटल अरेस्ट और साइबर अपराध के अन्य स्वरूपों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। वहीं, शासकीय माध्यमिक विद्यालय छावनी आगर में सहायक उप निरीक्षक आशा लकवाल और प्रधान आरक्षक लोकेश जाटवा ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के मूलभूत सिद्धांतों से अवगत कराया, जिसमें प्राचार्य किरण सक्सेना और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अल्पना विल्सन की भी उपस्थिति रही। तनोडिया क्षेत्र के मस्जिद चौक पर सहायक उप निरीक्षक अरविंद तोमर व उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।

आगर मालवा पुलिस का यह सतत अभियान समाज के हर वर्ग को साइबर अपराधों के खतरे से अवगत कराते हुए डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। नागरिकों से अपील है कि वे किसी भी प्रकार के साइबर अपराध के शिकार होने पर सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content