आगर मालवा पुलिस द्वारा साप्ताहिक परेड का आयोजन, अनुशासन और समर्पण का प्रदर्शन
“परेड अनुशासन, फिटनेस और टीम वर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है” – पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 24/12/2024 को पुलिस लाइन आगर मालवा में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड की सलामी ली गयी और जवानों को अनुशासन, एकता और कर्तव्यनिष्ठा का महत्व समझाते हुए प्रेरित किया।
परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार ने किया। जवानों ने अनुशासन और समर्पण का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए निर्धारित अभ्यासों को सफलतापूर्वक पूरा किया।
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस लाइन आवास परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई और रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा–
“परेड केवल शारीरिक अभ्यास नहीं है, यह हमारे चरित्र और नैतिकता को निखारने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। यह आयोजन हमें टीम वर्क, अनुशासन और देशभक्ति का बोध कराता है। इन मूल्यों के माध्यम से हम अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन कर सकते हैं।”
उन्होंने परेड में उत्कृष्ट टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया और सभी जवानों को नियमित रूप से परेड में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन में एसडीओपी आगर, थानाप्रभारी कोतवाली श्री अनिल मालवीय, थाना प्रभारी अजाक श्री गगन बादल, महिला थाना प्रभारी श्री रोहित पटेल, सूबेदार स्टेनो श्री मुख्तियार खान सहित 110 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।