आगर मालवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 7.434 किलो अवैध गांजा जब्त
एक आरोपी गिरफ्तार, ₹5,21,540/- का मश्रुका जब्त

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयट ,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आगर मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशि उपाध्याय के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजे की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

📌 घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 19 अगस्त 2025 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बीजानगरी, जयसिंगपुरा तरफ से आगर बडौद के रास्ते एक व्यक्ति अवैध गांजा लेकर आने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी की गई। सुबह करीब 07:30 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी के पास से 7.434 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान बालू सिंह पिता बापू सिंह बगड़ावत, निवासी ऊपर का खेड़ा, गंगापुर बड़ोद के रूप में हुई।

📌 पुलिस कार्यवाही:
आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली आगर पर अपराध क्रमांक 399/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा के क्रय विक्रय, संग्रहण व परिवहन के बारे में पूछताछ की जा रही है।

📌 गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम :
बालू सिंह पिता बापू सिंह बगड़ावत, उम्र 26 वर्ष, निवासी ऊपर का खेड़ा, गंगापुर , बड़ोद, आगर मालवा

📌 जब्त मशरूका:
7.434 किलो गांजा — ₹4,46,040/-

हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल — ₹60,000/-

रीयलमी सी3 मोबाइल फोन — ₹15,000/-

नकद राशि — ₹500/-
➡ कुल मशरूका कीमत = ₹5,21,540/-

सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि उपाध्याय, उपनिरीक्षक विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी, संदीप ठाकुर, शिवदीप सिंह, आरक्षक संदीप तोमर, शिवम यादव, वीरेंद्र पांचाल, आशीष शुक्ला, बनवारी वर्मा, परवेज खान, योगेंद्र सिसोदिया व पवन यादव भूमिका सराहनीय रही।

जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content