आगर मालवा पुलिस की बड़ी कार्यवाहीः घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिहं के मार्गदर्शन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा नकबजनी, चोरी ,डकैती एवं लूट की घटना के विरुध्द सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अनिल कुमार मालवीय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा नकबजनी के प्रकरण का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 80,000 रुपये की नकदी जब्त की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरणः
दिनांक 24.10.2024 को फरियादी असरार पिता शौकत खाँ, निवासी कसाईवाडा, आगर ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21-22.10.2024 की रात को जब वे परिवार सहित शादी समारोह में इंदौर गए हुए थे, तब अज्ञात बदमाश ने उनके घर की पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 95,000 रुपये नकद व सोने-चांदी के छोटे-मोटे जेवर चुरा लिए थे।

पुलिस कार्यवाहीः
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली आगर पर अपराध क्रमांक 465/24, धारा 331(5) 305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चोरी की उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात चोर की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए मश्रुका की पतारसी हेतु विशेष जांच दल गठित किया गया। विशेष जांच दल द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन करते हुये, तकनीकी साक्ष्यो का सहारा लिया, मुखबिरों को सक्रिय किया, सतही जांच,जमीनी जांच व दोनो का तकनीकी साक्ष्यों के साथ संतुलन कर संदिग्ध मोहिन पिता मोहसीन, उम्र 24 वर्ष, निवासी कसाईवाड़ा, आगर मालवा (म.प्र.) से पूछताछ की गई। जिसके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से 80,000/- रुपये जप्त किये गये एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।

गिरफ्तारशुदा आरोपी का नामः
मोहिन पिता मोहसीन, उम्र 24 वर्ष, निवासी कसाईवाड़ा, आगर मालवा (म.प्र.)

जब्तशुदा मश्रुकाः
80,000/- रुपये (अस्सी हजार रुपये)

सराहनीय कार्यः
उनि वरुण सैंधल, सउनि गोविंद सिंह सरावत, सउनि जितेंद्र झा, प्रधान आरक्षक 179 कृष्णानंद यादव, आरक्षक 63 विक्रम सूर्यवंशी की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

keyboard_arrow_up
Skip to content