Skip to content

आगर मालवा पुलिस की बड़ी कार्यवाहीः मंदिर पार्किंग में कार का कांच तोड़कर की गई चोरी का पर्दाफाश, 8 लाख 30 हजार रुपये का मश्रुका बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिहं के मार्गदर्शन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा नकबजनी, चोरी ,डकैती एवं लूट की घटना के विरुध्द सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय के नेतृत्व में नलखेड़ा पुलिस की टीम द्वारा चोरी के प्रकरण का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 8 लाख 30 हजार रुपये का मश्रुका जब्त किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः
दिनांक 13.10.2024 को थाना नलखेड़ा पर फरियादिया रौनक पिता दिनेश मिश्रा, निवासी 18 एमआईजी, इंदिरा नगर, उज्जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10.10.2024 की रात लगभग 9:30 बजे जब वे मां बगलामुखी मंदिर से दर्शन करके लौटे तब, ईदगाह पार्किंग में खड़ी उनकी एक्सयूवी 300(वाहन क्रमांक MP 13 ZB 3833) का कांच टूटा हुआ था और कार में रखा पर्स एवं तनिष्क ज्वेलर्स की थैली चोरी हो गई थी। कार से चोरी किए गए सामान में नगद राशि: 4.5 लाख रुपये, बैंक चेकबुक, एटीएम और क्रेडिट कार्ड, सोने का रानी हार (71.498 ग्राम),सोने की ईयररिंग्स (कान के झुमके),पेंडेंट (5.555 ग्राम) शामिल थे।

पुलिस कार्यवाहीः
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना नलखेड़ा पर अपराध क्रमांक 291/24, धारा 305(सी) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चोरी की उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात चोर की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए मश्रुका की पतारसी हेतु विशेष जांच दल गठित किया गया। विशेष जांच दल द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, नलखेड़ा से उज्जैन और इंदौर तक करीबन 200 सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया, तकनीकी साक्ष्यो का सहारा लिया, मुखबिरो को सक्रिय किया, सतही जांच,जमीनी जांच व दोनो का तकनीकी साक्ष्यो के साथ संतुलन कर लगातार अज्ञात चोर व मश्रुका की पतारसी हेतु प्रयास किए गए। अपराध के तरीका-ए-वारदात (मॉडस ऑपरेण्डी) के आधार पर आसपास के जिले व राज्यों के पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क किये गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध हुलिए के आरोपी द्वारा इंदौर क्षेत्र में पूर्व में किये गये अपराध के तरीका वारदात (मॉडस ऑपरेण्डी) के आधार पर संदिग्ध संदीप पिता पंचमसिंह घोरिया उम्र 38 वर्ष जाति सांसी निवासी 346, बापू गांधी नगर इंदौर से पूछताछ की गई। जिसके द्वारा दिनांक 10.10.24 को नलखेडा मे माता मंदिर पार्किंग मे खडी एक्सयूवी 300 कार का कांच तोडकर नगदी व रानी हार चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से सोने का रानी हार , कान के झुमके, पैंडल ,दो चैक बुक व घटना मे प्रयुक्त वाहन क्रमांक MP 03 UQ 3480 , पेचकस व टार्च आदि जप्त किये गये एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तारशुदा आरोपी का नामः
1. संदीप पिता पंचमसिंह घोरिया, उम्र 38 वर्ष, जाति सांसी, निवासी 346, बापू गांधी नगर इंदौर (म.प्र.)
जब्तशुदा मश्रुकाः
1. सोने का रानी हार ,कान के झुमके,व पैंडल कुल कीमती लगभग 7,50,000/- लाख रुपये।
2. घटना मे प्रयुक्त वाहन (एक्टिवा) क्रमांक MP 09 UQ 3480 कुल कीमती लगभग 80,000/- रुपये।
3. एयु बैंक की दो चैक बुक
4. एक पेचकस व एक टॉर्च।
जप्तशुदा मश्रुका की कुल कीमतः लगभग 8 लाख 30 हजार रुपये ।

 

सराहनीय कार्यः
उनि नानूराम बघेल, उनि जितेन्द्र सिंह चौहान, सउनि राजेन्द्र प्रसाद जाटव, प्रआर सुब्रतो शर्मा आर. 227 संजय दांगी, आर शेलेन्द्र आर. 304 मेहरवानसिंह दांगी, आर. 237 योगेन्द्रसिंह सिसोदिया,आर. 277 नीलेश जायसवाल, आर. 246 रामप्रसाद दांगी, आर.289 रोडीलाल दांगी, आर 310 तुफानसिंह दांगी, आर 205 मुकेश दांगी, आर 02 गिरीराज जामलिया, आर 268 विष्णु दांगी, आर 228 पवन जावरिया, महिला आर 287 नीतुराज खींची, नगर रक्षा समिति सदस्य सुरेश राठौर
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

keyboard_arrow_up