श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश सगर के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आगर श्री नवलसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आगर श्री हरिश जेजुरकर के नेतृत्व में आज दिनांक 04.04.2022 को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान में मुखबिर सूचना के आधार पर आगर बड़ौद रोड गुरुखेडी जोड के यहाँ पर प्रातः 06.00 बजे नाकाबंदी की गई थी नाकाबंदी में 1. महेश उर्फ राहुल पिता राधेश्याम मीणा उम्र 23 साल निवासी शिव कालोनी तिराहा पिडावा 2. पंकज पिता हेमराज राठौर उम्र 20 साल निवासी नयापुरा पिडावा थाना पिडावा जिला झालावाड राजस्थान दोनो बजाज पलसर मोटर सायकल जिसकी नंबर प्लेट पर नंबर नही थे दोनो मोटर सायकल पर झोले के अंदर गांजा बैचने के लिए अवैध रूप से ले जा रहे थे दोनो को पकड़ा तो झोले के अंदर कुल 09 किलो 950 ग्राम गांजा कीमति लगभग 01 लाख रुपये का व परिवहन में उपयोग की जा रही पलसर मोटर सायकल को जप्त की गई। आरोपियों को विरुद्ध अपराध क्रमांक 214/2022 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक संजय गुनेरा, उनि चंदरसिंह खजुरिया, सउनि दरबारसिंह जादौन, प्रआर 133 सुनील पटेल, प्रआर 163 नरेन्द्र सिंह भाटी, प्रआर 184 राधेश्याम कारपेन्टर, प्रआर 150 महेश पाटीदार, आर.269 शिवम सोनी, आर.31 शिवम यादव, आर.254 सुनील नागर, आर.281 हरिओम नागर, सैनिक 1066 बालचंद मालवीय का सराहनीय योगदान रहा आरोपियों से उक्त मादक पदार्थ कहाँ से लाये कहाँ बेचने जा रहे थे बाबत पुछताछ जारी है।
