आगर पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कॉम्बिंग गश्त,
13 वर्ष पुराने प्रकरण में किया स्थायी वारंट तामील
09 फरार वारंटी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, जिला आगर, श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दिनांक 31 जनवरी व 1 फरवरी 2025 की दरमियानी रात में प्रभावी कॉम्बिंग गश्त की गई। गश्त के दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक, एटीएम, लॉज, ढाबे, धर्मशालाओं की सघन चेकिंग की गई। इसके अलावा, लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उद्घोषित बदमाशों, गुंडा/निगरानी बदमाशों एवं जिलाबदर आरोपियों की धरपकड़ की गई। पुलिस टीमों ने बदमाशों के घर जाकर उनकी गतिविधियों की जानकारी ली एवं अपराधियों को सख्त चेतावनी दी कि यदि वे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
थाना नलखेड़ा पुलिस द्वारा 13 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार स्थायी वारंटी सोनू उर्फ शादाब खान पिता शब्बीर खान उम्र 28 वर्ष, निवासी पीड़ावा को गिरफ्तार कर वारंट तामील करवाया गया। इसी प्रकार थाना बड़ौद पुलिस द्वारा 4 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार स्थायी वारंटी नेपाल सिंह पिता उमराव सिंह सोंधिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी बनोटी खुर्द को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया।
गश्त के दौरान संपूर्ण जिले में 02 स्थाई गिरफ्तारी वारंट, 07 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 09 वारंट तामील किए गए। इस दौरान संदेही व्यक्तियों की गहन जांच-पड़ताल की गई और संदिग्ध वाहनों को भी चेक किया गया।
इस व्यापक अभियान का उद्देश्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखना, कानून-व्यवस्था को मजबूत करना तथा जिले में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना था। आगर पुलिस आगे भी इस प्रकार के अभियानों को निरंतर जारी रखेगी।