जिला आगर मालवा के थाना बडौद में दिनांक 13.12.2021 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गल्ला व्यापारी प्रवीण जैन को दिन दहाडे चाकू मार दिया था ,जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी । घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जौन उज्जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज उज्जैन द्वारा घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया । जिला पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया के द्वारा घटना के खुलासा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारी बडौद निरी. विवेक कनौडिया को दिये जाकर एक टीम का गठन किया गया था । टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जाकर मुखबिर से सूचना प्राप्त की गई जिस पर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिससे पुछताछ में बताया कि दिनांक 13.12.2021 के गल्ला व्यापारी प्रवीण जैन के यहाँ गेहूँ बेचने गया था जिस पर व्यापारी के गल्ले में रुपये देखकर मेरी नियत खराब हो गयी थी , रुपये लूटने की नियत से मैने प्रवीण जैन पर अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया था । शोर- शराबा होने पर आस पास के लोग इक्टठा होने लग गये थे जिससे मुझे अपने पकडने जाने के डर से वहाँ से बिना पैसे लिये भाग गया था ।
आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसायकल, मोबाइल तथा कपडे जप्त किये गये हैं ।
आरोपी को पुछताछ हेतु माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जावेगा ।
उक्त सराहनीय कार्य करने में निम्नांकित अधिकारी/ कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही –
निरी. विवेक कनोडिया, उनि. एम.एस वर्मा, उनि तरुण बोडके, सउनि ए.के त्रिवेदी, सउनि पी.एस ठकराल, प्र. आर. 120 रमेश जोशी, प्र.आर133 सुनील पटेल, प्र.आर 163 नरेन्द्र भाटी, प्र.129 सुरेन्द्रसिंह, प्र.आर116 राजेन्द्रसिंह, प्र.आर.140 रुद्रेश मीणा, प्र.आर 187 शौकिन कारपेंटर, आर.189 मो. परवेज, आर.296 दिनेश विश्वकर्मा,प्र.आर. 64 प्रेमनारायण, आर. 243 सुरेश देवडा, आर.283 कमलेश बौराना, आर 278 राजपाल सिंह, आर .19 भीमसिंह इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10 हजार रुपये पारितोषिक देने की घोषणा की गयी हैं ।
